Breaking News

औरैया: जनपद में मिले 34 नए कोरोना संक्रमित

औरैया। जिले में रिववार को 34 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यहाँ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1936 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जनपद 34 और मरीज पाॅजीटिव पाये गये हैं।

जिनमें औरैया शहर के मोहल्ला भीकमपुर में छह, आर्यनगर में तीन, ब्रह्मनगर व होमगंज में दो-दो, आवास विकास में एक, औरैया ग्रामीण के खानपुर में एक, दिबियापुर कस्बा के संजयनगर, विकासनगर व कस्बा दिबियापुर एक-एक, भाग्यनगर क्षेत्र के तरीन फफूंद व बाबा के पुर्वा में एक-एक, अजीतमल बाबारपुर क्षेत्र के मोहल्ला सूर्यनगर में दो, ब्लाक अजीतमल में एक, सहार क्षेत्र के कंचौसी में दो, असू व शहवाजपुर में एक-एक, अछल्दा कस्बा के फफूंद चौराहे व सीएचसी अछल्दा में एक-एक, बिधूना क्षेत्र के बेला व सुखचैनपुर में एक-एक एवं अन्य तीन मरीज हैं।

जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 32 मरीज ठीक भी हुए हैं, जो सभी मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1936 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1600 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 317 मरीज एक्टिव हैं। वहीं अब तक 19 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 1019 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 480 व आरटीपीसीआर के 536 एवं तीन ट्रू नॉट के सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 38378 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 35744 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1450 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

जिले में कोरोना पर एक नजर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 38378
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 35744
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या -1450
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -1936
अब तक ठीक हुये मरीज – 1600
रविवार को पाजिटिव निकले मरीज – 34
रविवार को ठीक हुये मरीज -32
रविवार को लिये गये सैम्पल – 1019
एक्टिव केसो की संख्या -317
मृत्यु केस – 19

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...