Breaking News

RBI ने जारी की टॉप 15 Top NBFC कंपनियों की लिस्ट, लोग लुटने से बचेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मानकों को पूरा करने के हिसाब से देश की टॉप 15 नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (एनबीएफसी) की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में जिन कंपनियों का नाम है, आरबीआई के हिसाब से यह मानकों के अनुसार काम कर रही हैं। यानी ऐसी कंपनियों के अगर कोई लेनदेन करता है तो उसे सुरक्षित माना जा सकता है।आरबीआई ने अक्टूबर 2021 में सैडो बैंकिंग क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखने और समग्र वित्तीय प्रणाली के लिए जोखिमों को कम करने के लिए गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए फोर लेयर रेग्यूलेटरी स्ट्रक्चार बनाने की घोषणा की थी। आरबीआई ने इसके लिए स्केल बेस्ड रेग्यूलेशन (एसबीआर) मानदंड तय किए थे। इनमें एनबीएफसी कंपनियों के लिए पूंजी आवश्यकताओं, रेग्यूलेशन मानक जैसे पहलुओं को ध्यान में रखा गया था।

इसके अनुसार आरबीआई ने देश की एनबीएफसी कंपनियों को चार कैटेगरी में बांटा है। यह हैं बेस लेयर (एनबीएफसी-बीएल), मिडिल लेयर (एनबीएफसी-एमएल), अपर लेयर (एनबीएफसी-यूएल) और टॉप लेयर (एनबीएफसी-टीएल) कैटेगरी। इन्हीं लेयर के अंतरगत आरबीआई ने टॉप लेयर की 15 एनबीएफसी कंपिनयों की लिस्ट जारी की है।

देश की टॉप 15 एनबीएफसी कंपनियों की लिस्ट

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (पूर्व में श्रीराम ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड)
टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी
एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड
पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड
मुथूट फाइनेंस लिमिटेड
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
(स्रोत: आरबीआई वेबसाइट)

देश में एनबीएफसी कंपनियों का काम काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में वित्तीय सिस्टम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने यह पहल की है। इसके तहत एनबीएफसी कंपनियों को वर्गीकृत किया जाएगा, और फिर उसी अनुसार निगरानी की जाएगी।

About News Desk (P)

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...