Breaking News

औरैया को मिली 353.06 करोड़ रूपए की सौगात

औरैया। जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 353.06 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। औरैया के तिरंगा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के बरमूपुर में 244.32 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले मेडीकल कालेज, रजुआमऊ में 1.20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वृहद गौसंरक्षण केन्द्र व जिला पंचायत द्वारा 3.60 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 59 मार्गों का जहां शिलान्यास किया वहीं 6.90 करोड़ रुपए की लागत से बने वाले डाक्टर राममोहन लोहिया 50 शैय्या नेत्र चिकित्सालय बिधूना, 2.64 करोड़ रुपए की लागत से बने वाले ट्रामा सेंटर भगौतीपुर के भवन, 1.50 करोड़ रुपए की लागत से बने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघुआ, 6.15 करोड़ रुपए की लागत से बने 50 शैय्या मैटरनिटी विंग बिधूना।

85 लाख रुपए की लागत से बने किसान कल्याण केन्द्र भाग्यनगर, 9.31 करोड़ रुपए की लागत से बने अग्निशमन केन्द्र बिधूना के अनावासीय एवं आवासीय भवन, 5.30 करोड़ रुपए की लागत से डोडापुर में अरिन्द नदी पर बने लघु सेत एवं पहुंच मार्ग, 19.68 करोड़ रुपए की लागत से बने 184 पंचायत भवन, 22.15 करोड़ रुपए की लागत से बने 415 सामुदायिक शौचालयों व 29.44 करोड़ रुपए की लागत से बने 284 मार्गों का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के वित्त, चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, सांसद गीता शाक्य, सांसद रामशंकर कठेरिया,

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रवीण कुमार, आयुक्त कानपुर मंडल डाक्टर राजशेखर, जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभाग की प्रदेश सहसंयोजक श्रीमती मंजू सिंह भी मौजूद रहीं।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...