औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील औरैया में जनता की समस्याओं को सुना गया। वहीं बिधूना में अपरजिलाधिकारी एसएस रेखा चौहान व बिधूना विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य, बिधूना तहसीलदार गौतम सिंह, नायाब तहसीलदार वंदना सिंह द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया।
शिकायतकर्ता अनुरुद प्रताप सिंह मुनागंज ने 333 भूमि के बारे में लिखित शिकायत पत्र अपरजिलाधिकारी रेखा एसएस चौहान को दिया है। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि यह भूमि ग्राम सभा के अंतर्गत आती है। जिसमे हरे पेड़ खड़े हैं।
इस भूमि पर खड़े पेड़ों को शिवकरन निवासी मुनागंज द्वारा लगातार अवैध तरीके से काटा जा रहा है। इस पर अपरजिलाधिकारी ने सख्त आदेश जारी कर सम्बंधित लेखपाल को तत्काल प्रभाव से अवैध पेड़ों के कटाव रोकने के निर्देश दिए।
वहीं तहसील दिवस के दौरान जो भी शिकायत आयी उसको लेकर जिले के संबंधित अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए है कि आने वाली शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और सभी शिकायतो का तत्काल प्रभाव से निस्तारण होना चाहिए। इस दौरान अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पुष्पेंद्र कुमार