Breaking News

औरैया: एक दिन में रिकार्ड 514 सैम्पल लिये गये

औरैया। जिले में कोरोना महामारी पर रोक लगाने हेतु स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। इसी क्रम में स्वास्थ विभाग द्वारा गुरुवार को रिकॉर्ड 514 सैंपल लिए गए और जांच के लिए लैब भेजे गए। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा कोरोना सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं इन्ही निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पलिंग को बढ़ाया जा रहा है।

ज्यादा सैंपल लेने से कोरोना संक्रमितों की वास्तविक संख्या पता लगाने में आसानी होगी। और हम उसी के अनुसार रणनीति बनाकर कोरोना पर लगाम लगा पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह वायरस की घातकता बुजुर्गों, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं, दस साल से कम आयु के बच्चों, सांस, एलर्जी, कैंसर, हृदयरोग, शुगर या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों पर कई गुना बढ़ जाती है।

लिहाजा ऐसे लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है। उन्होंने लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने व बाहर निकलने पर मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन करने और नियमित अंतराल पर हाथ होने अथवा सेनेटाइज करने की अपील की है।

जिले में कोरोना की स्थिति

अब तक कुल सैम्पल लिये गये- 10234
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव परिणाम – 8623
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1448
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -133
अब तक ठीक हुये मरीज – 109
गुरुवार को पाजिटिव पाये गये मरीज – एक
गुरुवार को ठीक हुए मरीज – शून्य
गुरुवार को लिये गये सैम्पल – 514
एक्टिव केसो की संख्या – 22

रिपोर्ट-पुष्पेंद्र कुमार

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...