Breaking News

औरैया: एसपी ने कई थाना प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदला, जनपद भर में चलेगा विशेष चेकिंग अभियान

औरैया। जनपद में चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति द्वारा शहर के सुभाष चौराहा में चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण कर बिना हेलमेट व फोर व्हीलर में 3 से अधिक लोग चलने पर उन सभी का चालान करने तथा अनावश्यक रुप से घूम रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

वहीं उन्होंने जनपद में कोरोना महामारी से बचाव के उद्देश्य से कुछ अहम फैसला लेते हुए कई थानों के प्रभारी निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया।

जनपद में करीब आधा दर्जन थाना प्रभारियों का फेर बदल किए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक सुनीति ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था बनी रहे उसे ध्यान में रखते हुए किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है। इसके लिए समय-समय पर टीम में थोड़ा बहुत परिवर्तन जरूरी होता है। इसके लिए आज पुलिस अधीक्षक ने बिधूना, दिबियापुर, सह्यल, बेला आदि थानों के प्रभारी निरीक्षक का फेर बदल किया है, जिससे जनपद में अच्छी कानून व्यवस्था लागू रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...