Breaking News

Auraiya: रेस्क्यू कर 65 फीट गहरे कुंए में गिरे युवक को सकुशल बचाया गया

औरैया। जनपद के अजीतमल क्षेत्र में 65 फुट गहरे कुंए में गिरे युवक को पुलिस ने रेस्क्यू कर घंटों की मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया। फ़िलहाल उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक अजीतमल क्षेत्र के ग्राम सतहरी निवासी विपिन कुमार उर्फ बुच्ची (30) पुत्र बालेश्वर प्रसाद बीती शाम गांव में ही स्थित करीब 65 फीट गहरे कुंए में गिर गया था, जिसकी जानकारी करीब 8 बजे पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीतमल कमलेश नरायन पाण्डेय, थाना प्रभारी सुदीप मिश्रा मय अग्निशमन वाहन व पुलिस बल के साथ घटना मौके पर पहुंचे।

जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा कुएं में लालटेन डालकर जहरीली गैस के होने का परीक्षण किया गया तथा कुंए में पानी की बौछार कर जनता के सहयोग से करीब 03 घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद विपिन कुमार को कुएं से बाहर निकालकर एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा गया जोकि अब पूर्णतः स्वस्थ है। पुलिस के इस मानवीय कार्य के बाद जनपद भर में लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस की मेजबानी में 15-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित 15-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग में अमेरिका, जर्मनी, ...