रेनो ट्राइबर की लॉन्चिंग बाद फ्रेंच कार कंपनी अब भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं यह कार कंपनी की शुरुआती हैचबैक क्विड का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर सकती है। वहीं यह भी खबरें है कि कंपनी पांच नई कारें लॉन्च करने की भी योजना बना रही है।
पहली बार आधिकारिक बयान
रेनो क्विड इलेक्ट्रिक को लेकर लगातार खबरों का बाजार गर्म है। लगातार खबरें आती रही हैं कि रेनो अपनी एंट्री लेवल हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर सकती है। लेकिन कंपनी ने पहली बार आधिकारिक तौर पर माना है कि कंपनी इस कार की लॉन्चिंग की तैयारियां कर कर रही है। कंपनी की इलेक्ट्रिक कार के साथ पांच कारें लॉन्च करने की रणनीति कंपनी को घाटे से उबारने में मदद कर सकती है।
जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर न होना चुनौती
रेनो इंडिया के एमडी और सीईओ वेंकटराम मम्मीलापैल्ले ने बताया कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के पर काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन चार्जिंग के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर न होने की वजह से ये अभी भी चुनौती बनी हुए हैं। कुछ राज्य सरकारों ने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने में दिलचस्पी दिखाई है और हम राज्य सरकारों के साथ-साथ इकोसिस्टम को बनाने के लिए हिस्सेदारी के लिए तैयार हैं।
सिंगल चार्ज में 250 किमी की दूरी
क्विड इलेक्ट्रिक को चीन में लॉन्च किया जा चुका है और इसकी चीनी वर्जन का नाम K-ZE है। कंपनी इस कार को साल 2022 तक ही लॉन्च करेगी। वहीं भारत में इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम रखी जाएगी। रेनो K-ZE में कई फ्यूचरिस्टिक फीचर भी शामिल होंगे। इसमें स्टाइलिश ग्रिल के साथ एलईडी हेडलैंप्स मिलेंगे। साथ ही, टेल लैंप्स में भी एलईडी सेटअप देखने को मिल सकता है। इस कंपनी में फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा और यह कार सिंगल चार्ज में 250 किमी की दूरी तय कर सकेगी।
प्रीमियम फीचर्स होने की उम्मीद
क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन में रियर व्यू कैमरा, टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक एसी आदि जैसे प्रीमियम फीचर्स होने की उम्मीद है। वहीं इसमें बंपर भी नया होगा और बॉडी डिजाइन रेगुलर क्विड से अलग होगा।