Breaking News

औरैया: कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत

औरैया। जनपद में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 29 हो गई है। वहीं 37 और संक्रमित पाये जाने से मरीजों की कुल संख्या 2231 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट एवं पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक जिले के दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। जिनमें पांच वर्षीय बच्चा व 57 वर्षीय पुरुष शामिल है। इनमें जवाहर नगर बिधूना निवासी बच्चे का इलाज मधुराज नर्सिंग होम कानपुर व पुर्वाभीखा बिधूना निवासी पुरुष का इलाज मरियमपुर हॉस्पिटल में चल रहा था। उन्होंने बताया कि इसके अलावा औरैया शहर व देहात क्षेत्र में 37 और मरीज पाये गये हैं।

जिनमें औरैया शहर क्षेत्र के ठठराई मुहाल में तीन, सत्तेश्वर व ब्रहमनगर में दो-दो, पढ़ीन दरवाजा व नारायनपुर में एक-एक, औरैया ग्रामीण क्षेत्र के तुर्कीपुर, शहबदिया व गोहना में एक-एक, भाग्यनगर दिबियापुर क्षेत्र के मुढ़ी फफूंद में तीन, कस्बा फफूंद व संजयनगर दिबियापुर में दो-दो, थाना दिबियापुर, परशुराम गली, सेंट्रल बैंक गली, पीएनबी बैंक, गेल गांव, तरीन फफूंद व बखरिया में एक-एक, बिधूना क्षेत्र के लोहामंडी, कस्बा बिधूना, आर्यनगर, कोर्ट बिधूना व बेला में एक-एक, एरवाकटरा क्षेत्र के मन्नाकोला में एक, अछ्ल्दा क्षेत्र के बघईपुर व रामगढ़ में एक-एक मरीज मिला है।

इसके अलावा कसोलर कानपुर देहात, मेंछटा रामगढ़ राजस्थान व रिहीपुर्वा बिलानी के एक-एक मरीज ने अपने जांच औरैया में करायी जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, शेष को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि आज 28 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 17 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 2231 मरीज पाये जा चुके हैं, जिनमें 1809 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 393 मरीज एक्टिव हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 922 सैम्पल लिये गये, जिसमें एन्टीजन के 525, आरटीपीसीआर के 395 व ट्रू नॉट के दो सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 41624 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 39467 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 844 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

जिले में कोरोना पर एक नजर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 41624
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 39467
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 844
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 2231
अब तक ठीक हुये मरीज – 1809
रविवार को पाजिटिव निकले मरीज – 37
रविवार को ठीक हुये मरीज – 28
रविवार को लिये गये सैम्पल – 922
एक्टिव केसो की संख्या – 393
मृत्यु केस – 29

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...