लखनऊ। जगत गुरु साहिब गुरू नानक देव महाराज का प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) गुरू नानक देव नाका हिंडोला एवं डीएवी इण्टर कालेज ऐशबाग रोड, लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
शाम का दीवान गुरुद्वारा नाका हिंडोला में फूलों और बिजली की झालरों से सुसज्जित दरबार हाल में रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने अपनी मधुर वाणी में समूह संगत को नाम सिमरन एवं शबद कीर्तन गायन द्वारा संगत को निहाल किया।
विशेष रूप से पधारे रागी जत्था भाई जसबीर सिंह खालसा यू0के वालों ने अपनी मधुरवाणी में “कलि तारण गुरु नानक आइया।” शबद कीर्तन गायन कर समूह साध संगत को निहाल किया। प्रचारक सुखदेव सिंह अमृतसर वालों ने गुरू नानक देव के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सरदार सतपाल सिंह मीत ने किया। कार्यक्रम के बाद श्रद्धालु भक्तों में गुरू का लंगर वितरित किया गया।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरु नानक देव महाराज का प्रकाश पर्व 27 नवंबर को डीएवी इंटर कॉलेज में प्रात 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक मनाया जाएगा। दोपहर 12:00 बजे से गुरु का लंगर भी समूह संगत में वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर गुरु हरिराय डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा मेडिकल कैंप एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी