Breaking News

‘भारत से ऑस्ट्रेलिया की वायुसेना तक उनकी…’, सार्जेंट सिंह की ऑस्ट्रेलियाई राजदूत ने तारीफ की

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने सोमवार को सार्जेंट जगमीत सिंह की भारत से ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना तक की प्रेरक यात्रा की प्रशंसा की। साथ ही भारत की विविधता और बहुसंस्कृतिवाद पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक आधुनिक और सांस्कृतिक विविधता वाला देश है, जो 300 से अधिक पूर्वजों के लोगों का घर है।

ऑस्ट्रेलिया एक आधुनिक और बहुसांस्कृतिक देश
उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया एक आधुनिक और बहुसांस्कृतिक देश है, जो 300 से अधिक पूर्वजों के लोगों का घर है। सार्जेंट जगमीत सिंह की भारत से ऑस्ट्रेलिया की वायु सेना तक की यात्रा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है और भारत की विविधता और बहुसंस्कृतिवाद का एक अद्भुत उदाहरण है।’

साथियों को पगड़ी पहनना सिखाया
ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सार्जेंट जगमीत सिंह दिसंबर 2006 में ऑस्ट्रेलिया आए और जनवरी 2007 में रक्षा बल भर्ती में शामिल हुए। सिंह ने मंत्रालय के हवाले से कहा, ‘मुझे लगता है कि वायुसेना में पगड़ी पहनने वाला मैं पहला व्यक्ति था। तब से मैंने अपने प्रशिक्षक साथियों को यह सिखाने में मदद की है कि मैं पगड़ी कैसे पहनता हूं और बैज कैसे लगाता हूं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मेरी कोशिशों ने भविष्य की पीढ़ियों के मार्ग प्रशस्त किया है।’ जगमीत सिंह ने जोर देकर कहा कि भारत में इंडो-पैसिफिक एंडेवर 23 पर ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना का प्रतिनिधित्व करना उनके करियर की उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक था।

About News Desk (P)

Check Also

इमरान की पार्टी का दावा- लाहौर में शनिवार को होने वाली रैली से पहले पीटीआई के दर्जनों सदस्य गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने गुरुवार को दावा ...