दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार गोपालक योजना चलती है। जिसके तहत डेयरी के बिजनेस के लिए 9 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। हालांकि इस योजना की कुछ आवश्यक शर्ते हैं।
जैसे गोपालक योजना का लाभ केवल वही व्यक्ति उठा सकता है। जिसके पास न्यूनतम 5 पशु हों। वहीं 10 से 20 गाय जिसके पास हैं उसे आराम से लोन मिल जाएगा। दरअसल इस योजना का उद्देश्य डेयरी व्यापार को बढ़ावा देना है।
ऐसे करें अप्लाई
यूपी गोपालक योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होता है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जाकर आवेदन फॉर्म लेना होगा। इस फॉर्म को भरने के बाद मांगी गए डॉक्यूमेंट्स अटैच कर दें। फिर इस फॉर्म को उसी जगह जमा कर दें। इस आवेदन फॉर्म को पशु चिकित्सा अधिकारी जिले पर भेजेंगा जहां से ये निदेशालय जाएगा। यहां चयन समिति द्वारा आवेदन पर विचार-विमर्श करने के बाद लोन की स्वीकृति दे दी जाती है।
पात्रता और जरूरी कागजात
यूपी का स्थायी निवासी होना चाहिए।
आवेदनकर्ता के पास न्यूनतम 5 पशु हों।
आवेदनकर्ता की सालाना आय 1 लाख से कम हो।
आधारकार्ड
पहचान पत्र
आय प्रमाण पत्र
बैंक डिटेल
फोटो
निवास प्रमाण पत्र