Breaking News

छात्र छात्राओं खाद्यान्न हेतु सौपा प्राधिकार पत्र

ऊंचाहार। विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय रोझईया गोकुलपुर में कोरोना के दृष्टिगत ग्रीष्मावकाश के मध्य भोजन योजना के आच्छादित छात्र छात्राएं खाद्यान्न करने हेतु प्राधिकार पत्र भाजपा नेता अतुल सिंह ने वितरित किया।

श्री सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार शिक्षा विभाग प्राथमिक विद्यालय के प्रत्येक छात्र छात्राओं को 2.5 किलो गेहू 5 किलो चावल वितरित किया जा रहा है लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को उनके खाते में सीधे धन देने का काम योगी सरकार कर रही है। जो भी जरूरतमंद है उनको निशुल्क राशन देने का काम हो रहा है।

इस अवसर पर भाजपा नेता श्री सिंह ने पौधरोपण कर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की और कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता डीएन पाठक, मंडल अध्यक्ष विनायक सिंह, ऊंचाहार मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, रामदत्त पांडे, युवा नेता दीपू सिंह, राकेश यादव, कोटेदार घनश्याम गुप्ता, नवनीत सिंह, रामदेव, मनोज मौर्य आदि अभिभावक गण उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...