Breaking News

इस्माइलगंज वार्ड में नई सड़क और इंटरलकिंग कार्य शुरू

 

विधायक ओपी श्रीवास्तव ने सड़क के डामरीकरण, इंटरलाॅकिंग और नाली निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर किया शुभारंभ

लखनऊ। पूर्वी विधानसभा के इस्माइलगंज प्रथम और द्वितीय वार्ड में विधायक ओपी श्रीवास्तव ने तीन स्थलों पर नई सड़क और इंटरलाकिंग कार्य का शुभारम्भ किया। इस वार्ड में तीन स्थलों पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर सड़क, इंटरलाॅकिंग और नाली निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर पूरे विधि विधान के साथ विकास कार्य का शुभारम्भ किया। इस दौरान इस्माइलगंज वार्ड के पार्षद पति हरीश अवस्थी, पार्षद प्रत्याशी कृष्णवीर सिंह बंटू, इंदिरा प्रियदार्शनी वार्ड के पार्षद रामकुमार वर्मा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

विधायक ने इस्माइलगंज प्रथम वार्ड में रत्न विहार में एसएस पाण्डेय के आवास से वैभव स्कूल तक सड़क एवं नाली निर्माण, इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के अन्तर्गत रजत कालेज मोड़ से ट्रांस्फार्मर तक इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण एवं इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के अन्तर्गत शिवम अवस्थी के मकान से गोविन्द विहार मोड़ तक इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य कार्य का शुभारम्भ किया।

रंगों के पारखी रविन्द्र देव की टीएमयू प्रदर्शनी में दमकेंगी पेंटिग्स

विकास कार्यों का शुभारंभ करने के बाद विधायक ओपी श्रीवास्तव ने डीके मैरिज लॉन, हरिहर नगर में जनता से संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना और विधानसभा में कराए जाने वाले प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी दी।

About reporter

Check Also

अपहरण मामले में पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा, मेरठ के थाने पहुंची सुनील पाल की पत्नी

मेरठ:कॉमेडियन व एक्टर सुनील पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ ...