Breaking News

अवध विवि के छात्र-छात्राओं ने आउट रीच कैंप में ग्रामवासियों को किया जागरूक

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सिप्सा लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को ग्राम हाशापुर अयोध्या में आउट रीच कैंप लगाया गया। जिसमें गांव की महिलाओं, वृद्धो, किशोरियों एवं स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, गुड एंड बैड टच, सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।

अवध विवि के छात्र-छात्राओं ने आउट रीच कैंप में ग्रामवासियों को किया जागरूक

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए आसपास किस प्रकार स्वच्छता रखे।

👉🏼सामूहिक नकल के मामले में सिटी लाॅ कालेज की 27 फरवरी को सम्पन्न हुई एलएलबी प्रथम पाली की परीक्षा निरस्त

इससे उन्होंने लोगों अवगत कराया। इसी क्रम में डॉ प्रज्ञा ने सरकारी योजनाओं से परिचित कराते हुए लोगों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

अवध विवि के छात्र-छात्राओं ने आउट रीच कैंप में ग्रामवासियों को किया जागरूक

इसी क्रम में डॉ प्रभात कुमार सिंह ने बाल विकास के महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया। इसी दौरान छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर सीमा तिवारी, स्वतंत्र कुमार त्रिपाठी, मंगलम, प्रिया, अनुष्का, प्रदीप, वात्सल्य, समृद्धि, साक्षी, सुमित सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...