Breaking News

सामूहिक नकल के मामले में सिटी लाॅ कालेज की 27 फरवरी को सम्पन्न हुई एलएलबी प्रथम पाली की परीक्षा निरस्त

• पं० महाराजदीन शुक्ल शिक्षण संस्थान, मटेराकला, बहराइच की स्नातक भूगोल विषय की प्रायोगात्मक परीक्षा निरस्त

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर गुरूवार को परीक्षा समिति की आपात बैठक हुई। बैठक में सिटी लॉ कालेज, बाराबंकी में 27 फरवरी को विधि त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय प्रथम पाली की परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया।

वहीं दूसरी ओर पं० महाराजदीन शुक्ल शिक्षण संस्थान, मटेराकला, बहराइच द्वारा आन्तरिक परीक्षक शैलेन्द्र कुमार शुक्ला (आन्तरिक परीक्षक) को सूचित किये बिना ही मोबाइल नम्बर बदलकर भूगोल विषय की प्रायोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराये जाने सम्बन्धी प्रकरण पर तत्सम्बन्धी प्रयोगात्मक परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया।

सामूहिक नकल के मामले में सिटी लाॅ कालेज की 27 फरवरी को सम्पन्न हुई एलएलबी प्रथम पाली की परीक्षा निरस्त

बताते चलें कि सिटी लॉ कालेज, बाराबंकी में 27 फरवरी को प्रथम पाली की परीक्षा में सामूहिक नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के प्रकरण पर कुलपति ने जाॅच समिति गठित की थी। जाॅच समिति की रिपोर्ट पर परीक्षा समिति ने सिटी लॉ कालेज की 27 फरवरी को प्रथम पाली की विधि त्रिवर्षीय पंचम सेमेस्टर एडमिनिस्ट्रेटिव लाॅ, विधि पंचवर्षीय पंचम सेमेस्टर पोलिटिकल सांइस एवं विधि पंचवर्षीय नवम् सेमेस्टर इन्वायरनमेटल लाॅ प्रश्नपत्रों की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है।

उक्त निरस्त परीक्षाएं पुनः यथाशीघ्र सम्पन्न करायी जायेगी। जिसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी।

👉🏼राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियरर्स संगठन उत्तर प्रदेश का चुनाव संपन्न

इस बैठक में सिटी लॉ कालेज, बाराबंकी को आगामी 6-वर्षो तक परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जायेगा तथा तत्सम्बन्धित केन्द्राध्यक्ष, आन्तरिक सचल दल एवं परीक्षा कक्ष निराक्षकों को आगामी 6-वर्षों तक परीक्षा सम्बन्धी कार्यों से प्रतिबन्धित किए जाने का निर्णय लिया गया।

इसके अतिरिक्त इस परीक्षा केन्द्र द्वारा शुचितापूर्ण परीक्षाओं के सम्पादन में लापरवाही बरतने के तारतम्य में विश्वविद्यालय की छवि धूमिल होने तथा उक्त प्रथम प्रथम पाली की निरस्त एलएलबी परीक्षाओं को पुनः सम्पन्न कराये जाने में विश्वविद्यालयीय व्यय के दृष्टिगत सिटी लॉ कालेज, बाराबंकी पर दो लाख का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

👉🏼बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा की राम दर्शन यात्रा अयोध्या जनपद पहुंची, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

वही दूसरी ओर परीक्षा समिति की बैठक में पं० महाराजदीन शुक्ल शिक्षण संस्थान, मटेराकला, बहराइच द्वारा आन्तरिक परीक्षक शैलेन्द्र कुमार शुक्ला (आन्तरिक परीक्षक) को सूचित किये बिना ही मोबाइल नम्बर बदलकर भूगोल विषय की प्रायोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराये जाने सम्बन्धी प्रकरण कुलपति के समक्ष आया था इस मामले को कुलपति ने गंभीरता से लेते हुए 5 फरवरी को तीन सदस्यीय. जांच समिति का गठन किया।

👉🏼पुलिस ने किया खुलासा, बेटे ने ही की थी मां की हत्या

इस परीक्षा समिति की बैठक में उक्त केन्द्र पर सम्पादित हुई स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर भूगोल विषय की तत्सम्बन्धी प्रयोगात्मक परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया। उक्त प्रयोगात्मक परीक्षा किसान पीजी कालेज, बहराइच केन्द्र पर पुनः सम्पन्न होगी। इस परीक्षा समिति की बैठक में समिति के सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

दस सीटों के उपचुनाव के लिए बुलाई मंत्रियों की बैठक, हो सकती है सीटवार समीक्षा

लखनऊ।प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी ...