Breaking News

अवध विवि की एनईपी स्नातक सेमेस्टर परीक्षा शुरू

तीन पालियों की परीक्षा में 36267 के सापेक्ष 1302 परीक्षार्थी अनुपस्थित

परिसर के परीक्षा केन्द्रों का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकाॅम पाठ्यक्रम की प्र्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में तीन पालियों में शुरू हुई। पहले दिन तीन पालियों में 36267 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1302 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने परिसर के प्रचेता भवन व दीक्षा भवन के परीक्षा केन्द्र की तृतीय पाली में औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मौके पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, केन्द्राध्यक्ष प्रो चयन कुमार मिश्र, प्रो आशुतोष सिन्हा मौजूद रहे। कुलपति के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक ने विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के संचालन की पड़ताल की।

दूसरी ओर विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त संचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने स्नातक सेमेस्टर परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में 18487, द्वितीय पाली में 4835 व तृतीय पाली में 12945 के सापेक्ष 990, 136, 176 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

अवध विवि में रिसेन्ट एडवान्सेज इन मैथेमेटिकल साइन्सेज विषय पर दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

बाल कंघी करते समय की गई इन गलतियों से बढ़ता है गंजापन, आप भी संभल जाइए

क्या आपके बाल भी लगातार झड़ रहे हैं ?, क्या आपके बाल झाड़ू की तरह ...