Breaking News

नेताओं के कटघरे में तीन तलाक का मामला, परेशान है मुकदमा करने वाली महिलाएं

देश में तीन तलाक मामला काफी चर्चा में हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा असवैंधान‍िक करार हुए तीन तलाक पर केंद्र सरकार ने एक बिल बनाया है। इस बिल के पास होने के बाद मुस्‍ल‍िम मह‍िलाओं को एक साथ तीन तलाक से काफी राहत मिलने के आसार हैं। ऐसे में तीन तलाक बिल को लेकर ये 5 मुस्लिम मह‍िलाएं भी काफी च‍िंत‍ित है। कोर्ट में लड़ने वाली इन मह‍िलाओं की नि‍गाहें अब नेताओं पर टिकी हैं…

तीन तलाक के खिलाफ उठाई आवाज

तीन तलाक के ख‍िलाफ कोर्ट में आवाज उठाने वाली सायरा बानो, आफरीन रहमान, गुलशन परवीन, इशरत जहां और आतिया साबरी काफी काफी चिंतित हैं। ये वहीं 5 मुस्लि‍म मह‍िलाएं हैं जिन्होंने तीन तलाक के ख‍िलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

  • बीते साल तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट असंवैधान‍िक करार दिया था।
  • इसके बाद केंद्र सरकार ने महिला हितों को ध्‍यान में रखते हुए एक तीन तलाक बिल बनाया।
  • इस बिल को बीते दिनों लोकसभा में ध्वनिमत से पास भी करा लिया है।
  • लेकिन राज्यसभा में सरकार की राह मुश्किल होती जा रही है।
  • बुधवार को सदन में बिल पेश होने के बाद कांग्रेस का रुख बदला दिखा।
  • खास बात तो यह है कि कांग्रेस के अलावा भाजपा के सहयोगी दल भी इसका विरोध करते दिखे।
  • बतादें कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सपा, बसपा और राजद समेत करीब 17 पार्टियां इसके विरोध में है
  • ये पार्टियां इस तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग पर अड़े रहे।
  • ऐसे में अब तीन तलाक बिल की राहें काफी कठिन दिख् रही हैं।
  • जानिए इन पांचों महिलाओं को

    सायरा बानो

  • इस मामले में पहला नाम उत्‍तराखंड की सायरा बानो का है।
  • सायरा चार बच्‍चों के साथ अपने ससुराल से मायके आयी थीं।
  • तभी उनके पति ने फोन पर तीन बार तलाक कह कर डाक से तलाक नामा भेज दिया।
  • ऐसे में सायरा अपने साथ हुए अन्‍याय पर चुप नहीं बैठीं।
    आफरीन रहमान
  • इस मामले में दूसरा नाम जयपुर की रहने वाली आफरीन रहमान का है।
  • आफरीन की शादी एक मैरिज पोर्टल के जरिए हुई थी।
  • एक बार यह अपने मायके आई थीं तभी इनके पति ने स्‍पीड पोस्‍ट से तलाकनामा भेज दिया था।
  • आफरीन ने सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया।
    गुलशन परवीन
  • तीसरी वादी उत्‍तर प्रदेश के रामपुर की गुलशन परवीन हैं।
  • गुलशन के मायके आने पर उनके पति ने भी तलाकनामा भेज दिया था।
  • गुलशन के इंकार पर पति ने रामपुर फेमिली कोर्ट से तलाकनामे के
  • आधार पर तलाक मांग लिया।
  • इसी फैसले को चुनौती देने गुलशन सुप्रीम कोर्ट में पहुंची थी।
    इशरत जहां
  • इस मामले में चैथा नाम पश्‍चिम बंगाल की रहने वाली इशरत जहां हैं।
  • इशरत अपने चार बच्‍चों के साथ भारत में थी।
  • उनके पति ने दुबई से फोन पर तलाक दे दिया था।
  • ऐसे में इशरत ने तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठायी थी।
    आतिया साबरी
  • तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली पांचवी पिटीशनर सहारनपुर उत्‍तर प्रदेश की रहने वाली अतिया साबरी हैं।
  • अतिया के पति ने उनके हाथों में तलाकनामा थमाया था।
  • ऐसे में इन्‍होंने कानूनी आधारों पर तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठायी थी।

 

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...