चन्दौली। जनपद के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को लल्लन आर तिवारी टीचर्स ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट कॉलेज महुअरकला में प्रमुख समाज सेविका डॉ सरिता मौर्य के द्वारा कॉलेज के बच्चों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में साफ-सुथरी, मजबूत सरकार चुनने के लिए कालेज के व्यवस्थापक आनंद आर तिवारी के संरक्षण में समाज सेविका डॉ. सरिता मौर्य ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हमारे एक वोट की भूमिका अहम होती है, इसलिए हमें मतदान को लेकर उत्साहित रहना चाहिए एवं निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण 2021 में युवाओं को अपने आसपास के जिन महिला, पुरुष मतदाताओं के नाम छूट गये है उनका नाम मतदान सूची में नाम दर्ज कराने का कार्य करना चाहिए।
वहीं कालेज के व्यवस्थापक आनंद आर तिवारी ने कहा कि संविधान हमें देश की सरकार चुनने का हक प्रदान करती है। मतदान करके हमें अपने मन पसन्द प्रत्याशी को चुनना चाहिए।इस दौरान कालेज के प्राचार्य जीसी तिवारी,मैडम व कालेज के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।र
रिपोर्टर-अमित कुशवाहा