Breaking News

सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए शुरू हुआ ‘आयुष्मान भवः’ अभियान

• राष्ट्रपति ने किया वर्चुअल शुभारंभ, जिला चिकित्सालय सहित समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर देखा गया सजीव प्रसारण

• निक्षय मित्रों को दिये गए प्रमाण पत्र, आयुष्मान लाभार्थियों को मिले आयुष्मान कार्ड

कानपुर नगर। देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और समावेशिता को फिर से परिभाषित करने के लिए ‘आयुष्मान भव:’ अभियान का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को किया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के जिला पुरुष चिकित्सालय सभागार में मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी, अपर निदेशक, स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, डॉ अंजू दुबे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन की उपस्थित में देखा गया। इसके अलावा जनपद के समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों सहित अन्य लोगों ने भी इसका सजीव प्रसारण देखा।

सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए शुरू हुआ ‘आयुष्मान भवः’ अभियान

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को अंगदान की शपथ दिलाई गयी। इसके साथ ही जनपद के टीबी उन्मूलन की दिशा में अच्छा कार्य कर रहे 10 निक्षय मित्रों को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिए गए। इसके साथ ही आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी दिए गए।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालयों मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधन के सदस्य, जिला कार्यक्रम इकाई आयुष्मान भारत के सदस्य, क्वालिटी मैनेजर जिला अस्पताल एवं समस्त स्टाफ सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए शुरू हुआ ‘आयुष्मान भवः’ अभियान

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने आयुष्मान भव: पहल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया ‘आयुष्मान भव:’ अभियान एक व्यापक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा पहल है, जिसका उद्देश्य देश के हर गांव और शहर तक पहुंचने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की अधिकतम कवरेज प्रदान करना है। इस मौके पर अपर निदेशक ने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को ध्यान में रखकर और उसे हासिल करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम सभा, वार्ड और गाँव को स्वस्थ रखना सरकार की प्राथमिकता है।

सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए शुरू हुआ ‘आयुष्मान भवः’ अभियान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा शुरू होगा, जो दो अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान की जरूरत के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया अभियान के तहत रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। विधायक, प्रधान व स्थानीय जन प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी। दो अक्टूबर से आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा।

अभियान के दौरान सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला, आयुष्मान ग्राम पंचायत, आयुष्मान अर्बन, आंगनवाड़ी एवं शासकीय शालाओं में बच्चों की स्क्रीनिंग, आयुष्मान ग्राम व वार्ड पंचायत आदि गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत विशेष अभियान 17 सितम्बर से संचालित कर आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे।

सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए शुरू हुआ ‘आयुष्मान भवः’ अभियान

प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान भारत – अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आयुष्मान योजना के नोडल डॉ आरपी मिश्रा ने बताया कि के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा। इसके माध्यम से प्रथम सप्ताह गैर संचारी रोगों, दूसरे सप्ताह संचारी रोगों जैसे टीबी, कुष्ठ व अन्य संक्रामक बीमारियों, तीसरे सप्ताह मातृ-बाल स्वास्थ्य एवं पोषण, और चौथे सप्ताह नेत्रदान देखभाल संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में लखनऊ और पूर्वी विधानसभा का महत्वपूर्ण योगदान- ओपी श्रीवास्तव

• भाजपा को भारी मतों से लखनऊ की लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जीत दिलाएंगे ...