Breaking News

बनारस में आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण, टीम को बताईं संपादन की बारीकियां

बनारस। सामुदायिक समस्याओं पर लोगों की समझ बनाने और उनके समाधान के लिए प्रदेश के 42 जनपदों में मोबाइल वाणी चल रहा है। इसी के तहत बनारस में मॉडरेशन टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इसमें खबर प्रसारण के पहले संपादन के दौरान बरती जाने वाली बारीकियों को बताया गया।

👉हड़ताल कर रहे वकीलों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, आग बुझाने आई पुलिस से जमकर हुई तनातनी

गुरुवार को बेनिया बाग स्थित एक होटल में आयोजित प्रशिक्षण में रांची (झारखंड) के प्रशिक्षक नावेद अली ने बताया कि मोबाइल वाणी सामुदायिक मीडिया चैनल है। इसमें मिस्ड कॉल के जरिए लोग आवास, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, सड़क, बिजली, पानी इत्यादि से संबंधित सामुदायिक मुद्दों को उठाते हैं। ऐसी रिकार्डिंग के बेहतर संपदान के टिप्स दिए। प्रशिक्षक ने मॉडरेशन व उसकी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में बताया।

बनारस में आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण, टीम को बताईं संपादन की बारीकियां

यूजर जनरेटेड कनटेंट, रिपोर्टर जनरेटेड कनटेंट और स्टूडियो जनरेटेड कनटेंट पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि उपयोगकर्ता के मोबाइल वाणी ऐप पर 20 खबरों से ज्यादा होने पर पुरानी खबर अर्काइव में चली जाती है। यूपी हेड सनी श्रीवास्तव ने बताया कि मोबाइल वाणी बोलने की आजादी देता है। लेकिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि समुदाय में सौहार्द बिगाड़ने, दुष्कर्म, राजनैतिक संबंधी खबरों का संपादन न करें। बुंदेलखंड प्रभारी अनीस रहमान ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

👉युवक के साथ रहना चाहती थी किशोरी, दिल्ली लाकर गला घोंटकर मार डाला…

जनवादी गायक अजय रोशन ने प्रेरणा गीत गाकर सब में जोश भरा। इस दौरान अमरजीत व कुलसुम (लखनऊ), रिजवाना परवीन व इमरान अली (बांदा), अनुराग (बहराइच), मोहम्मद इमरान (बस्ती), नीतू (मिर्जापुर) इत्यादि मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

ग्रीष्मावकाश से पूर्व सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा पूल पार्टी का आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए ‘पूल ...