Breaking News

अतिक्रमण की मार झेल रहा बहराइच जिला

बहराइच। सूबे की सरकार अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर वक्त ब वक्त कड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है। शहर से लेकर गांव देहात में अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा लगातार चलता दिखाई भी दे रहा है। शहर में सड़क किनारे बनी पटरियां अतिक्रमण से मुक्त की जा रही है।लेकिन इसके बाद भी फिर से अतिक्रमण कारी इस पर काबिज हो रहे है। इसके चलते जाम की स्थित लगातार बन रही है। राहगीरों की दुश्वारियां खत्म नहीं हो पा रही है। जाम के चलते आए दिन राहगीरों में तू-तू मैं-मैं के बाद हाथापाई की नौबत बन रही है।यूँ तो जिले में इस वक्त चारो ओर माता का पण्डाल सजा है,नगर में स्थित पाण्डव कालीन मंदिर मरीमाता में एक बड़ा मेला भी मन्दिर कमेटी द्वारा सजाया जा चुका है। जहां एक ओर जिले में आये नये एसपी कानून व्यवस्था को लेकर कोई भी अनदेखी करने को नही तैयार है वही जिले मे इसके विपरीत बीते सोमवार को पुलिस प्रशासन यातायात समस्या से जूझता दिखाई दिया। शहर के सुदूर स्थित हरियाली रिजॉर्ट से बहराइच रोडवेज तक घण्टो जाम से जहाँ आवागमन ठप दिखाई दिया वही पुलिस प्रशासन द्वारा मरीमाता मेले में भी पुलिस बल यातायत ठीक कराने को लेकर दो-चार होता नजर आया। वहीं डीएम चैराहा से नगरपालिका जाने वाले मार्ग के अगल बगल अतिक्रमण के चलते आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजे की बात तो यह है कि इस मार्ग से होकर एसपी व बड़े अधिकारी कार्यालय पहुंचते है। न्यायिक विभाग के अधिकारी भी न्यायालय इसी मार्ग से होकर जाते है। जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचने के लिए भी कई अफसर इसी रास्ते से होकर गुजरते है। बावजूद इसके इस मार्ग से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगरपालिका के जिम्मेदार गंभीर नहीं दिखते। पिछले वर्ष दीवानी न्यायालय में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति के आगमन पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया था। उसके बाद फिर से फुटपाथ पर अतिक्रमण कारी काबिज हो गए।

About Samar Saleel

Check Also

नागरिकों के अधिकार व भलाई सभी देशों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए- मनोज कुमार सिंह

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ के ...