Breaking News

आयुष्मान खुराना ने कविता के जरिए हंदवाड़ा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली कविता शेयर की है। आयुष्मान ने इस कविता को हिंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय जवानों को समर्पित की है।

आयुष्मान ने इस कविता को सोशल मीडिया पर साझा किया है। आयुष्मान ने लिखा-‘देश का हर जवान बहुत खास है, है लड़ता जब तक श्वास है, परिवारों के सुखों का कारावास है, शहीदों की माओं का अनंत उपवास है, उनके बच्चों को कहते सुना है-पापा अभी भी हमारे पास हैं!’जय हिन्द, जय जवान, हंदवाड़ा !

आयुष्मान द्वारा लिखी गई दिल को छू लेने वाली यह कविता हर किसी को भावुक कर रही है। सोशल मीडिया पर यह कविता वायरल हो रही है और उनके फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर, दो जवान और एक पुलिस अफसर शहीद हो गए थे। हंदवाड़ा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हैदर को मार गिराया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...