बहराईच। जनपद न्यायाधीश प्रेमकला सिंह, जिलाधिकारी अजय दीप सिंह व पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश श्रीमती सिंह ने बन्दियों के लिए कारागार में स्थापित किये गये शुद्ध पेय जल के लिये आरओ का उद्घाटन भी किया।
जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बैरक नम्बर 4ए, बी, 3ए, बी, सी, डी, 8ए, बी, 9, महिला बैरक, बाल बैरक, अस्पताल, पाकशाला आदि का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागार में निरूद्ध बन्दियों से जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जिस पर बन्दियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। निरीक्षण के दौरान जेल में निरूद्ध ऋणी किसान बन्दियों ने जिलाधिकारी से कारागार में आधार पंजीकरण की व्यवस्था कराये जाने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही जेल अधीक्षक ललित मोहन पाण्डेय को निर्देश दिया कि 27 सितम्बर को पूर्वान्ह 11रू00 बजे जेल में आधार कैम्प आयोजित करायें। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर ने 109 बन्दियों को पावर का चश्मा भी वितरित किया।
इस अवसर पर सीजेएम विजय बहादुर यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बसन्त कुमार जाटव, उप जिलाधिकारी सदर गौरांग राठी आईएएस, जेलर सुरेश कुमार सिंह, डिप्टी जेलर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, संतोष वर्मा, कारागार चिकित्सक एके वर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।