चौरीचौरा/गोरखपुर। जनपद गोरखपुर के चौरीचौरा थाने पर बैठक हुई जिसमे कस्बा मुण्डेरा बाजार के सभी मूर्ति आयोजको तथा तजिया आयोजको की बैठक त्योहारो को शान्तापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आयोजित की गई जिसमे यह तय हुआ कि इस वर्ष दशहरा तथा मुहर्रम का त्योहार एक साथ होने के कारण जलूस का रास्ता बदला जायेगा जो सिर्फ इसी वर्ष 2017 के लिए लागू होगा अगले वर्ष 2018 से जलूस परम्परागत रास्ते निकलेगा तजिया का जलूस दानी भवानी पोखरे से उठकर मार्केट होते हुए बरनवाल मेडिकल स्टोर से होते हुए मारवाडी मन्दिर से होते हुए भोपा बाजार चैराहे से बस स्टेशन होते हुए चैरीचैरा थाने से होकर बाल बुजुर्ग के रास्ते करबला तक जायेगी ।
यह जूलूस का रुट सिर्फ इसी वर्ष 2017 के लिए लागू होगा अगले वर्ष 2018 से पहले के रास्ते दानी भवानी पोखरा से उठकर मछली मार्केट होते हुए बरनवाल मेडिकल स्टोर होते हुए स्व .नरेश यादव के मकान से होते हुए रामेश्वर वर्मा के मकान से होते हुए बाबू ओमप्रकाश जायसवाल की गली होते हुए सनातन धर्म होते हुए बाबा पान भन्डार होते हुए भोपा बाजार से बस स्टेशन से चैरीचैरा थाना से बाल बुजुर्ग से करबला तक जायेगी ।
भविष्य मे फिर कभी अगर दोनो त्योहार साथ पडते है तो यही समझौता लागू होगा ।
यह बैठक थानाध्यक्ष रामआशीष यादव की मौजूदगी मे हुई इस बैठक मे सुनील जायसवाल,रामबचन प्रजापती,विवेक मद्वेशिया, अजय गुप्ता , रंजीत जायसवाल ,नन्द वर्मा ,जय गोविन्द,चन्द्रशेखर गुप्ता ,सरफराज अन्सारी ,वसीम अहमद ,रईश अली,मन्नवर कुरैशी विरू नौशाद,सहित अधिक संख्या मे लोग उपस्थित रहे।