Lucknow। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) से नैमिषारण्य (Naimisharanya) के लिए निकली तीन दिवसीय साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) के दूसरे दिन नैमिषारण्य के विभिन्न धार्मिक ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर उन स्थानों के वैदिक सांस्कृतिक और ऐतिहासिकता को छात्रों ने जाना।
यात्रा का एक पड़ाव लकड़िया मऊ ग्राम पंचायत रहा, जहाँ ग्राम प्रधान मोनू कुमार और नैमिषारण्य के अध्यक्ष बबलू सिंह ने विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही छात्रों और ग्रामीणों को जल संचयन पर्यावरण आदि विषयों के प्रति जागरूक किया गया। साइकिल यात्रा एक आंगनबाड़ी केंद्र पर भी गई।
यात्रा का पूरा समन्वय अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो ओपी सिंह ने किया। इस दौरान सहायक कुल सचिव डॉक्टर आयुष श्रीवास्तव सहायक कुलसचिव सुनील पांडे सहित अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया. शाम को यात्रा हरदोई जिले के भरावन निकली।