Breaking News

AKTU: साइकिल यात्रा ने किया नैमिषारण्य का भ्रमण

Lucknow। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) से नैमिषारण्य (Naimisharanya) के लिए निकली तीन दिवसीय साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) के दूसरे दिन नैमिषारण्य के विभिन्न धार्मिक ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर उन स्थानों के वैदिक सांस्कृतिक और ऐतिहासिकता को छात्रों ने जाना।

प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन: सुशासन व सुरक्षा हमारी भाजपा सरकार की प्राथमिकता- केशव प्रसाद मौर्य

AKTU: साइकिल यात्रा ने किया नैमिषारण्य का भ्रमण

यात्रा का एक पड़ाव लकड़िया मऊ ग्राम पंचायत रहा, जहाँ ग्राम प्रधान मोनू कुमार और नैमिषारण्य के अध्यक्ष बबलू सिंह ने विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही छात्रों और ग्रामीणों को जल संचयन पर्यावरण आदि विषयों के प्रति जागरूक किया गया। साइकिल यात्रा एक आंगनबाड़ी केंद्र पर भी गई।

यात्रा का पूरा समन्वय अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो ओपी सिंह ने किया। इस दौरान सहायक कुल सचिव डॉक्टर आयुष श्रीवास्तव सहायक कुलसचिव सुनील पांडे सहित अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया. शाम को यात्रा हरदोई जिले के भरावन निकली।

 

About reporter

Check Also

पांचोपीरन दरगाह पर नहीं लगने देंगे मेला, हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट मर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

सुल्तानपुर। संभल, बहराइच के बाद अब मुस्लिम आक्रांता सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी (Syed Salar Masood ...