उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने मंगलवार को डीएम से मुलाकात की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित 7 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा. पीड़ित के परिजनों ने घटना में शामिल दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की है.
पीड़िता की मां की तरफ दिए गए मांगपत्र में एक सरकारी आवास, पट्टे की जमीन, पीड़िता के भाई को सरकारी नौकरी और परिवार पर खतरे को देखते हुये एक शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की मांग की है.
इसके पहले रविवार को अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी और एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पिता के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की थी. परिजनों ने उनके सामने भी यही मांगें रखी थीं. आज कलेक्ट्रेट में पीडिता की मां, पीड़ित के नाना और पीड़िता के भाई ने डीएम को मांगपत्र सौंपा.
इस दौरान एसपी देवरंजन वर्मा और सीडीओ अमनदीप डुली भी मौजूद थे. डीएम कृष्ण करुणेश ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार पीड़ित परिवार के सम्पर्क में है. आज इसी क्रम में परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र सौंपा है.