Breaking News

बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन ने किया सामूहिक विरोध प्रदर्शन 

वाराणसी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर 11वें द्विपक्षीय समझौते के तहत हमारी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन की कड़ी में आज दिनांक 16.06.2022 को सायं 5:30 बजे से बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय महमूरगंज पर बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन यूपी उत्तराखंड के प्रांतीय महामंत्री साथी अनन्त मिश्र के नेतृत्व में समस्त बैंक कर्मचारियों/अधिकारियों ने सामूहिक विरोध प्रदर्शन किया।

बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन ने किया सामूहिक विरोध प्रदर्शन 

सरकार से हमारी निम्नलिखित मांग है :-
1. 5 दिवसीय बैंकिंग शुरू की जाए,सभी शनिवार को बंदी हो।
2. पुरानी फिक्स्ड पेंशन के दायरे में बैंक कर्मियों को लाया जाय।
3. नई पेंशन योजना को समाप्त करें- महंगाई भत्ते से जुड़ी पेंशन योजना बहाल की जाय
4. मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम कम किया जाए।
5. CSB बैंक तथा DBS BANK (LVB) में वेतन समझौता लागू किया जाए।

प्रदर्शन में साथी आर बी चौबे ,संजय शर्मा, सुशील गुप्ता, बालेश्वर सिंह ,प्रमोद द्विवेदी,मनोज कुमार,शीतला प्रसाद,सुधीर सिंह,अजय कुमार,अरविंद दूबे,अजय सिंह,विवेक गुप्ता,अनिल चौरसिया इत्यादि विभिन्न बैंकों के अधिकारी कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।
अगर मांगें नहीं मानी गई तो सभी बैंक कर्मी 27 जून को हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...