लंबे इंतजार के बाद अब मानसून आखिरकार पूरे देश में छा गया है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने फिर से तेजी पकड़ ली है जिसके प्रभाव से देशभर में बारिश हो रही है. दिल्ली सहित कई राज्यों में सोमवार को मानसून की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में कोई और हादसा नहीं हुआ है. मुंबई के पूर्वी उपनगरों में सोमवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में सबसे अधिक 90.65 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि द्वीप शहर में 48.88 मिमी बारिश और पश्चिमी उपनगरों में 51.89 मिमी बारिश हुई.
दक्षिण-पश्चिम मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से राजस्थान में जोरदार बारिश हो रही है और बीते चौबीस घंटे में अनेक जगह बेहद भारी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान बहरोड़ (अलवर) में सर्वाधिक 195 मिमी बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य के अलवर, झुंझुनू, कोटा, करौली एवं भरतपुर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई.