Breaking News

मौसम विभाग ने जारी किया देश के इन राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें यूपी-झारखंड का हाल

लंबे इंतजार के बाद अब मानसून आखिरकार पूरे देश में छा गया है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने फिर से तेजी पकड़ ली है जिसके प्रभाव से देशभर में बारिश हो रही है. दिल्ली सहित कई राज्यों में सोमवार को मानसून की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में कोई और हादसा नहीं हुआ है. मुंबई के पूर्वी उपनगरों में सोमवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में सबसे अधिक 90.65 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि द्वीप शहर में 48.88 मिमी बारिश और पश्चिमी उपनगरों में 51.89 मिमी बारिश हुई.

दक्षिण-पश्चिम मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से राजस्थान में जोरदार बारिश हो रही है और बीते चौबीस घंटे में अनेक जगह बेहद भारी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान बहरोड़ (अलवर) में सर्वाधिक 195 मिमी बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य के अलवर, झुंझुनू, कोटा, करौली एवं भरतपुर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई.

About News Room lko

Check Also

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

• स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा • ग्रीष्मकालीन भीड़ की व्यवस्थाओं पर बल • ...