लखनऊ। बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इन्स्टीट्यूट के अध्यक्ष टीएन मिश्र तथा प्रबंधक रत्नाकर शुक्ल द्वारा शिक्षकों, छात्र- छात्राओ एवं उनकी माताओं को आज दिनांक 25 दिसंबर को बीएसएनवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ के सेमिनार हाल में सम्मानित किया गया।
आज भी प्रासंगिक हैं अटल बिहारी वाजपेयी और वीर सावरकर के विचार
बीएसएनवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर अमृता सिंह को मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स के सफल संचालन के लिए प्रशस्ति -पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा बीएसएनवी इन्टर कालेज के वरिष्ठ प्रवक्ता विजय कुमार त्रिपाठी को भी उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति-पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
‘न्यू इंडिया’ को ‘स्वस्थ भारत’ में बदलेंगे आयुर्वेद और योग
बी एस एन वी गर्ल्स इन्टर कालेज की छात्रा शशिबालन को राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट टीम मे चयनित होने पर, छात्रा नन्दिता राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर तथा बीएसएनवी इन्टर कालेज के छात्र वैभव गुप्ता को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने तथा विजय कुमार कुशवाहा को प्रदेश स्तर पर तीरंदाजी खेल मे प्रतिभाग के लिए मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अपना घर पाने के लिए दस साल से परेशान लोगों ने खोला बिल्डर के खिलाफ मोर्चा
इसके साथ ही इन छात्र- छात्राओं की माताओं को शाल देकर सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी बीएसएनवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डीके गुप्ता ने दिया।
सर्व समावेशी महामना- राकेश सिन्हा