मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आईपीएल-11 की शुरुआत 7 अप्रैल से होगी और फाइनल 27 मई को मुंबई में खेला जाएगा। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के मालिकाना वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब अपने दूसरे घर इंदौर में तीन मैच 15, 19 और 23 अप्रैल को खेलेगी। तीनों मैच रात 8 बजे से शुरू होंगे।
पहला मैच BCCI के
इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच BCCI के कार्यक्रम के अनुसार 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नाई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। पंजाब टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल को दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ करेगी। जैसे की कयास लगाए जा रहे थे किंग्स इलेवन पंजाब अपना पहला घरू मैच इंदौर में खेलेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी पंजाब टीम ने अपने घरेलू मैचों की शुरुआत इंदौर के होलकर स्टेडियम से ही की थी। टीम का यहां अभ्यास शिविर भी लगा था। प्रीति ने इसे अपना लकी मैदान बताया था। यहीं से शुरुआत के बाद पंजाब ने लीग मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अंतिम स्थान से उठकर वह पांचवें स्थान पर रही थी।
इंदौर का कार्यक्रम
किंग्स इलेवन पंजाब वि. चेन्न्ई सुपरकिंग्स (15 अप्रैल)
किंग्स इलेवन पंजाब वि. सनराइजर्स हैदराबद (19 अप्रैल)
किंग्स इलेवन वि. कोलकाता नाइटराइडर्स (23 अप्रैल)