Breaking News

बीट पुलिस अपने अपने क्षेत्र में अपराधियो का भौतिक सत्यापन करें: केशव कुमार चौधरी

कानपुर देहात। माती पुलिस लाइन सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा की गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, एवं समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। सबसे पहले उन्होंने सैनिक सम्मेलन कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों की समस्याओं/सुझावों से रूबरू होकर सम्बंधित को शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु आदेशित किया। साथ ही अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा विषम परिस्थितियों में भी निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने पर उनकी सराहना की।

उन्होंने सभी आरक्षियों को निर्देशित किया। कि बीट अपने अपने क्षेत्र के अपराधियों का भौतिक सत्यापन करें। अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान साफ-स्वच्छ वर्दी धारण करें। तथा जनता के प्रति अपना आचरण व व्यवहार उच्च कोटि का रखें। और उनके लिये आदर्श बनें और लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं थानो पर मामलो को शीघ्र निस्तारण करने, तथा अपहृताओं की शीघ्र बरामदगी करने तथा डायल 112 के कर्मचारियों को रेस्पान्स टाईम कम करने हेतु भी निर्देशित किया।

तत्पश्चात सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया ।कि आने वाले आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कस्बा बाजारों व बैंको की सुरक्षा हेतु समय से डियूटी करे। तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमण करें। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को भी अवगत करना सुनिश्चित करें।

कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत बाजारो व भीड-भाड वाले इलाको मे सोशल डिस्टेसिंग एवं आमजनमानस को मास्क धारण कराने सम्बन्धी एवं सडकों व बाजारों मे बिना मास्क धारण कर घूमने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये । साथ ही नारी सुरक्षा बल को विद्यालय/बाजार/भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र/मन्दिरों के आस पास चेकिंग करने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। कि वह अपने-अपने क्षेत्र में यातायात चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की सतर्कता से तलाशी कराए। और यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही करें। तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु उन्हे जागरूक भी करें।

उन्होंने लम्बित विवेचनाओं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को शीघ्र विवेचनाओं का निस्तारण करने व गम्भीर अपराधों में वांछित अपराधियों एवं महिला उत्पीड़न सम्बन्धी अपराधों में अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...