Breaking News

सर्दियों में अगर आप डेंड्रफ से हैं परेशान तो लगाएं ये स्पेशल हेयर मास्क

सर्दियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में हर किसी को स्किन और हेयर से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सर्द मौसम में हमारी स्किन खुश्क हो जाती है। जिसका असर बालों पर भी पड़ता है। हमारी स्कैल्प भी ड्राई हो जाती है। इससे डेंड्रफ की परेशानी भी शुरू हो जाती है। जो सिर की जड़ों को कमजोर करता है साथ ही सफेद बालों को भी बढ़ाता है।

कुछ लोग इससे छुटकारा पाने के लिए डेंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे भी कुछ खास असर नहीं पड़ता है। अगर इसे समय पर कंट्रोल नहीं किया गया तो सिर में कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं। लोग डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के शैंपू और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन आप घरेलू उपाय अपनाकर इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।

केले का हेयर मास्क

इस हेयर मास्क के लिए सबसे पहले केला और सेब का सिरका सें। सेब का सिरका बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इसके बाद 2 कप सेब के सिरके में एक केला मैश करके अच्छी तरह से मिलाएं। फिर बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं। फिर हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें। लगभग 20 से 30 मिनट तक इस मास्क को सूखने दें। फिर सामान्य पानी और माइल्ड शैंपू से धो लें।

केले के हेयर मास्क के फायदे

— ये हेयर मास्क रूसी से छुटकारा पाने का सबसे कारगर इलाज हैं।

— केले में विटामिन बी पाया जाता है जो ब्लड सर्कुलेशन में सुधार लाता है।

— केला स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है।

— सेब का सिरका को फंगस और जर्म्स को मारने का काम करता है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...