Breaking News

टीरा स्टोर्स पर मिलेंगे कोरियाई TIRTIR ब्रांड के ब्यूटी प्रोडक्ट

• भारत में पहली बार स्टोर्स पर उपलब्ध होगा TIRTIR, 5 स्टोर्स से होगी शुरूआत

ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इंटरनेशनल कोरियाई स्किनकेयर और मेकअप ब्रांड TIRTIR, भारत में रिलायंस रिटेल के टीरा स्टोर्स पर अपने ब्यूटी प्रोडक्ट बेचेगा। TIRTIR के ब्यूटी प्रोडक्ट्स पहली बार भारत में स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। साथ ही ग्राहक TIRTIR के प्रॉडक्ट्स को टीरा के एप से भी ख़रीद सकेंगे।

बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास की आगामी फ़िल्म Haindava का हुआ अनाउंसमेंट

टीरा स्टोर्स पर मिलेंगे कोरियाई TIRTIR ब्रांड के ब्यूटी प्रोडक्ट

कोरिया का TIRTIR अपने इनोवेटिव ब्यूटी प्रोडक्ट्स, प्रीमियम गुणवत्ता और शानदार फ़ॉर्मूलेशन के लिए जाना जाता है। दुनिया में बड़ी तादाद में लोग TIRTIR के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को फॉलो करते हैं। खास तौर पर इसका मास्क फिट रेड कुशन फाउंडेशन काफी लोकप्रिय है।

TIRTIR ब्रांड चुनिंदा टीरा स्टोर के साथ टीरा के ऐप के ज़रिए भी ग्राहकों को उपलब्ध होगा। शुरूआत में टीरा के कुल पांच स्टोर्स पर TIRTIR ब्रांड के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे।

  • जियो वर्ल्ड ड्राइव, मुंबई
  • DLF एवेन्यू, वसंत कुंज, दिल्ली
  •  मॉल ऑफ़ एशिया, बेंगलुरु
  • इनफ़िनिटी मॉल, अंधेरी, मुंबई
  • इनफ़िनिटी मॉल, मलाड, मुंबई

Korean TIRTIR brand beauty products will be available at Tira stores

TIRTIR के पसंदीदा उत्पादों में हाइड्रेटिंग और रिफ्रेशिंग स्किनकेयर एसेंशियलमिल्क – स्किन टोनर, TIRTIR सिरेमिक मिल्क एम्पुल: एक प्रीमियम स्किनकेयर सॉल्यूशन और लंबे समय तक टिके रहने वाला मास्क फिट मेकअप फिक्सर शामिल है।

About Samar Saleel

Check Also

क्या प्रतीक उतेकर फिल्मी हसीनाओं के बेहद करीबी हैं?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा बीते कुछ दिनों ...