उत्तराखंड में बीजेपी ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका देने की तैयारी पूरी कर ली है। पुरोला सीट से कांग्रेस विधायक राजकुमार बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं।
बीजेपी सूत्रों का दावा है कि एक-दो दिन में राजकुमार बीजेपी का औपचारिक तरीके से दामन थामने जा रहे हैं। बीजेपी की चुनाव से पहले ये दूसरी बड़ी सेंधमारी है। इससे पहले धनोल्टी से निर्दलीय विधायक और उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़े रहे प्रीतम पंवार को भी बीजेपी अपने पाले में ला चुकी है।
हाल ही में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने रवांई क्षेत्र का भ्रमण किया था। इस दौरान पुरोला में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक राजकुमार पर कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर नाराजगी जताई।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीति के तहत काम करने में जुटी है। कांग्रेस ने तो बीजेपी के कई विधायकों और दायित्वधारियों को अपने संपर्क में होने का दावा भी किया है।
उससे कांग्रेस के सामने अब चुनाव से पहले अपने कुनबे को संभालना और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की भी चुनौती खड़ी हो गई है। इधर कांग्रेस से जुडे एक और बडे नेता के जल्द बीजेपी में आने की भी चर्चांए तेज हैं। जो कि जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।