Breaking News

पूर्वजों की स्मृति में ज्ञान-दान सर्वश्रेष्ठ कार्य: उमानंद शर्मा

• गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत किया गया 404वाँ युगऋषि ऋषि वाङ्मय की स्थापना

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत डॉ आशा स्मृति महाविद्यालय, चिनहट देवां रोड के पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 404वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

👉🏼मूनी और लौरा की विशाल साझेदारी से मिली गुजरात को मिली पहली जीत, जानें अंक तालिका का हाल

उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्ता हंस ने अपने सम्मानित पूर्वजों की स्मृति में भेंट किया। उमानंदन शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को एक-एक अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

पूर्वजों की स्मृति में ज्ञान-दान सर्वश्रेष्ठ कार्य: उमानंद शर्मा

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि पूर्वजों की स्मृति में ज्ञान-दान सर्वश्रेष्ठ कार्य है। संस्थान के निदेशक डॉ पुनीत अवस्थी, प्रबन्धक डॉ एसएन अवस्थी, अपने विचार व्यक्त किये। संस्थान के प्राचार्य डॉ पुनीत कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।

👉🏼तेजस्वी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- एक ही परियोजना की कई बार रीपैकेजिंग करते रहे हैं प्रधानमंत्री

पूर्वजों की स्मृति में ज्ञान-दान सर्वश्रेष्ठ कार्य: उमानंद शर्मा

इस अवसर पर उमानंद शर्मा, देवेन्द्र, अनिल भटनागर, हंस, संस्थान के निदेशक डॉ पुनीत अवस्थी, प्रबन्धक डॉ एसएन अवस्थी, प्राचार्य डॉ पुनीत कुमार श्रीवास्तव सहित संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...