फिरोजाबाद। भारतीय किसान यूनियन (भानू) द्वारा मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर दिया गया। जिसमें कहा गया कि भाकियू भानू द्वारा छह मार्च 2020 को हुई ओलावृष्टि एवं बेमौसम बारिश से हुई किसानों की फसल बर्बादी के मुआवजे के लिये मथुरा किसानों के सहयोग से मांग की थी।
जिसके फलस्वरूप डीएम मथुरा सर्वज्ञराम ने पीड़ित किसानों व मुआवजे की मांग करते किसानों पर फर्जी झूठे मुकदमें लगा दिये हैं, जबकि शासन, प्रशासन स्वयं मुआवजा दिलाने की घोषणा कर रहा है।
भाकियू राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह ने बताया कि इसी के चलते भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के आहवान पर प्रदेश के सम्पूर्ण तहसील, जिला एवं मण्डल मुख्यालयों पर मथुरा डीएम की बर्खास्तगी एवं पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने तथा झूठे मुकदमें वापस कराने की मांग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ किसानों को सस्ती रेट पर 20 घंटे बिजली दिलाई जाये। किसानों के सभी कर्जे माफ किये जायें। बताया कि अतिशीघ्र किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर भाकियू भानू व समस्त किसान 18 मार्च 2020 को मथुरा में प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने के दौरान राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कालीचरन चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव अमित उपाध्याय, जिला प्रभारी राजकुमार दक्ष, राष्ट्रीय सचिव मुकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, संजय शर्मा, विजेंद्र सिंह टाइगर, जगदीश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फरमान बबलू