लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति प्रो नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्रो तनवीर खदीजा के स्थान पर शिक्षा शास्त्र की प्रो चंदना डे को ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ का अधिष्ठाता, छात्र कल्याण और अध्यक्ष, सांस्कृतिक समिति बनाया गया है।
प्रो डे ने पद का दायित्व ग्रहण करते ही छात्र हित को सर्वोपरि रखते हुए कहा की विश्वविद्यालय के छात्रों को लेकर विवि प्रशासन हमेशा से ही सजग रहा है। और सदैव छात्रों के हित के आज भी उपलब्ध है।