Breaking News

निक्की के समर्थकों को लामबंद करने में जुटे बाइडन, एड लॉन्च कर ट्रंप पर साधा निशाना

अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। इस पद के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। इस बीच, जो बाइडन ने एक चुनावी ऐड वीडियो लॉन्च किया है। इसके जरिए भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली के समर्थकों को टारगेट किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडन के चुनाव अभियान में लगे वरिष्ठ सदस्यों ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में राष्ट्रीय वित्त समिति की बैठक के दौरान ये ऐड वीडियो लॉन्च किया। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया गया है। इस ऐड में रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार की क्लिप्स को शामिल किया गया है। इसमें ट्रंप 52 वर्षीय हेली को बदनाम कर रहे हैं और पत्रकारों से कह रहे हैं कि उन्हें जीतने के लिए निक्की हेली समर्थकों की जरूरत नहीं है। इस ऐड में ट्रंप को यह कहते हुए दिखाया जा रहा है कि अगर आपने निक्की हेली को वोट दिया है, तो डोनाल्ड ट्रंप आपका वोट नहीं चाहते। अमेरिका को बचाएं। हमसे जुड़ें।

बाइडन के चुनाव प्रचार में लगे लोगों ने बताया कि डिजिटल प्लेटफार्मों पर ऐड के लिए एक मिलियन अमेरिकी डालर से अधिक खर्च किए दा रहा है। ये अभियान तीन सप्ताह तक चलेगा। ये नया ऐड वीडियो मेटा, यूट्यूब, कनेक्टेड टीवी और ऑनलाइन वीडियो सहित डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चलेगा।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव अभियान से निक्की हेली के बाहर होने के बाद से जो बाइडन ने उन्हें अपने समर्थन में आने के लिए प्रस्ताव दिया है। बाइडन ने उन्हें लेकर कहा था कि निक्की हेली ट्रम्प के बारे में सच बोलने को तैयार थीं। डोनाल्ड ट्रम्प ने स्पष्ट कर दिया कि वह निक्की हेली के समर्थकों को नहीं चाहते। लेकिन मैं यह कह रहा हूं कि वे मेरे चुनाव अभियान में शामिल हो सकती हैं। मेरे पास उनके लिए जगह है।

About News Desk (P)

Check Also

भारत ने नेपाल को भेजी एनीमिया से जुड़े रोगों की वैक्सीन

भारत (India) ने अपनी पड़ोसी प्रथम नीति (Neighbourhood First policy) के अनुरूप नेपाल (Nepal) को ...