बिधूना/औरैया। हत्या के एक मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को बिधूना कोतवाली पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित की देखरेख एवं सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाल बिधूना राजकुमार सिंह राठौर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह, सिपाही विजय राज गुप्ता, सिपाही विक्रम बहादुर, सिपाही कुंवर आकाश की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हत्या के आरोप में वांछित चल रहे रूप सिंह पाल पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी बेलपुर थाना बेला को उसके ही घर से गिरफ्तार किया है।
ज्ञातव्य हो कि उक्त आरोपी के विरुद्ध उसी गांव निवासी शीतला देवी पुत्री शिवपाल ने कहार जाति के जगराज से प्रेम विवाह किया था जिसके कारण मृतिका शीतला के परिजन काफी आक्रोश में थे इसी के चलते 27 जुलाई 2019 को जगराज से जबरदस्ती शीतला देवी को छीनकर योजनाबद्ध तरीके से 29 जुलाई 2019 को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में उक्त आरोपी वांछित चल रहा था पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर