Breaking News

बिधूना : पुलिस ने किया असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, नौ असलहा समेत बनाने वाले उपकरण किये बरामद

औरैया/बिधूना। निकाय चुनाव के तैयारियों के लिए सक्रिय कोतवाली बिधूना पुलिस ने रविवार को छापामार कर एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंड़ाभड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बने व अधबने नौ असलहों व कारतूस समत बड़ी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली बिधूना व एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम रावतपुर के सामने साबिर बख्श के प्लाट में संचालित हो रही अवैध असलाह फैक्ट्री पर छापामार कर तीन अभियुक्तों विमल कुमार राजपूत पुत्र वासुदेव निवासी मुबारकपुर तेजपुर थाना मंगलपुर कानपुर देहात (हाल पता कंचौसी बाजार थाना दिबियापुर), निरमलेन्द्र प्रताप दोहरे उर्फ लबलू पुत्र सत्यनारायन व धर्मवीर कुशवाह पुत्र रामऔतार निवासी रुरुआ फंफूद थाना दिबियापुर औरैया को गिरफ्तार किया है।

बताया कि उनके पास से छह बने व तीन अधबने अवैध तमंचे व कारतूस समेत भारी मात्रा में असलाह बनाने के उपकरण बरामद किये है। कहा कि पूछतांछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि विमल कुमार राजपूत अवैध असलाह फैक्ट्री चलाता है।

जबकि निरमलेन्द्र प्रताप दोहरे उर्फ लबलू व धर्मवीर कुशवाह जनपद व आस-पास के जनपदों में अवैध असलहों की #तस्करी का कार्य करते हैं। साथ ही बताया कि वह ग्राहको की डिमांड के आधार पर असलहा बनाकर 5 से 6 हजार रूपए में बेंचते हैं। बताया कि अभियुक्त विमल जो कि पूर्व में भी अवैध असलहा बनाने के अपराध में जेल जा चुका है।

एसपी ने अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास बताते हुए कहा कि विमल के ऊपर थाना बिधूना समेत अछल्दा, दिबियापुर व मंगलपुर कानपुर देहात में पांच मुकदमा पहले से दर्ज हैं। बताया कि इनके पास से छः तमंच 315 बोर, एक जिंदा व एक मिस कारतूस 3015 बोर, एक तमंचा 315 बोर अर्धनिर्मित, दो तमंच 12 बोर अर्घनिर्मित, एक ग्रिल मशीन व भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

एसपी ने बताया कि असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ व अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी प्रवीन कुमार, कांसटेबल दीपक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, विजय कुमार, सुबोध कुमार, विजयकांत, प्रभातमणि त्रिपाठी, ललित कुमार, भूपेन्द्र कुमार, सुभाष, धर्मेन्द्र शर्मा, विवेक यादव, व सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा प्रभारी निरीक्षक बिधूना जीवाराम, उपनिरीक्षक मुनीश कुमार, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार, कांसटेबल रामाशीष व भुवनेश कुमार शामिल रहे।

रिपोर्ट-राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...