Breaking News

ऑस्ट्रेलिया की इस महिला क्रिकेटर पर लगा एक वर्ष का बैन, ये है वजह

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एमिली स्मिथ (Emily Smith) पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक वर्ष का बैन लगा दिया है एमिली स्मिथ ने वीमेंस बिग बैश लीग के मैच से एक घंटे पहली ही अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ को एंटी भ्रष्टाचार कोड के उल्लंघन का दोषी पाया  उनपर एक वर्ष का बैन लगा दिया

एमिली स्मिथ ने की बचकानी हरकत
बता दें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एमिली स्मिथ (Emily Smith) के 12 में से 9 महीने के बैन को पहले ही सस्पेंड कर दिया है  अब वो 3 महीने तक कहीं भी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगी स्मिथ बिग बैश के इस सीजन से बाहर हो गई हैं 24 वर्ष की विकेटकीपर ने हरिकेंस  सिडनी थंडर के 2 नवंबर के मैच से एक घंटे पहले ही प्लेइंग इलेवन इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट कर दी थी, जिसके बाद उनपर ये कड़ी कार्रवाई हुई हालांकि ये मैच बारिश की वजह से धुल गया था

एमिली स्मिथ वीमेंस बिग बैश लीग से बाहर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्रेस रिलीज में बोला कि स्मिथ (Emily Smith) ने उसके आर्टिकल 2.3.2 का उल्लंघन किया है इसके तहत एमिली स्मिथ ने टीम के अंदर की जानकारी लीक की है ये जानकारी सट्टेबाजी में प्रयोग हो सकती थी

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...