Breaking News

यात्रियों के लिए बड़ी खबर , गोंडा से गुजरने वालीं 10 ट्रेंने 45 दिनों के लिए रद्द

गोंडा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले 10 ट्रेनें 15 अप्रैल से 45 दिनों के लिए रद रहेंगी। छह ट्रेनें इस दौरान बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। जबकि, 12 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और ओरजिनेट की जाएंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
ट्रेन नंबर और नाम रद होने की अवधि
15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 29 मई तक
15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 29 मई तक
05091 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित ट्रेन 15 अप्रैल से 29 मई तक
05092 सीतापुर-गोंडा विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 29 मई तक
05459 सीतापुर-शाहजहांपुर विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 29 मई तक
05460 शाहजहाँपुर-सीतापुर विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 29 मई तक
05453 गोंडा-सीतापुर विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 29 मई तक
05454 सीतापुर-गोंडा विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 29 मई तक
04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष ट्रेन 19 अप्रैल से 24 मई तक
04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष 21 अप्रैल से 26 मई तक

शार्ट ओरिजिनेशन
ट्रेन अवधि कहां से चलेगी
05032 गोंडा-गोरखपुर विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 28 मई तक मनकापुर
05448 गोंडा-गोरखपुर विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 29 मई तक सुभागपुर
05094 गोंडा-गोरखपुर विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 29 मई तक मनकापुर
13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस 19 अप्रैल से 24 मई तक मऊ
02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष ट्रेन 16 अप्रैल से 28 मई तक ऐशबाग
14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 29 मई तक अयोध्या कैंट

ये गाड़ियां की जाएंगी शार्ट टर्मिनेट
ट्रेन अवधि कहां तक चलेंगी
05031 गोरखपुर-गोंडा विशेष ट्रेप 15 अप्रैल से 28 मई तक मनकापुर
05447 गोरखपुर-गोंडा विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 29 मई तक सुभागपुर
05093 गोरखपुर-गोंडा विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 29 मई तक मनकापुर
13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस 18 अप्रैल से 23 मई तक मऊ स्टेशन
02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी 14 अप्रैल से 26 मई तक ऐशबाग
14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 28 मई तक अयोध्या कैंट

मार्ग परिवर्तन
02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 29 मई तक गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलेगी
02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 29 मई तक बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी
02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 29 मई तक गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलेगी
02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष ट्रेन 16 अप्रैल से 30 मई तक बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी
15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस 17 अप्रैल से 25 मई तक गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलेगी
15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 18 अप्रैल से 26 मई तक बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी

स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर वाशेबल एप्रेन के निर्माण के लिए 15 अप्रैल से 29 मई तक 45 दिन के यातायात ब्लॉक रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वाशेबल एप्रेन निर्माण के गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन तथा शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोंडा जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर वाशेबल एप्रेन का कार्य पूरा होने पर ट्रैक की साफ-सफाई में काफी सुविधा होगी। साथ ही स्वच्छता की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

 

About News Room lko

Check Also

राजनाथ सिंह के नामांकन से पहले लखनऊ में हुआ विशाल रोड शो, ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों सहित उमड़ा जनसैलाब

• लखनऊ लोकसभा सीट और लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के शंखनाद से विपक्ष ...