भारत में PUBG गेम का क्रेज लोगों के बीच खूब देखने को मिला था,खासकर युवा पीढ़ी की बात करें तो सारा – सारा दिन PUBG खेलने में लगे रहते थे। पबजी को लेकर भारत में लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके बाद भारत में PUBG पर रोक लगा दिया गया था। लेकिन अब पबजी फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि भारत में एक बार फिर से PUBG खेला जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भले ही PUBG Mobile को भारत में बैन कर दिया गया है, लेकिन अभी भी PUBG Mobile के ग्लोबल वर्जन को खेला जा सकता है। सरकार की तरफ से यह साफ तौर पर कहा गया है कि PUBG Mobile के कोरियन वर्जन को आराम से डाउनलोड करके खेला जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी PUBG Mobile खेलना चाहते हैं तो आज हम आपको डाउनलोड करने का बेहद ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
– PUBG Mobile को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पबजी के ग्राहक को https://www.tap.io/mobile पर जाकर क्लिक करना होगा।
– क्लिक करने के बाद यूजर को एंड्राइड वर्जन वाली 44MB फाइल को डाउनलोड करना होगा।
– अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के बाद यूजर को ओपन करना होगा।
– ओपन करने के बाद यूजर को अपने ब्राउजर पर Allow from this source को ऑन करना होगा।
– इसके बाद एक ऐप स्टोर खुलेगा, जहां से पबजी के ग्राहक को PUBG मोबाइल के कोरियाई वर्जन को सर्च करना होगा।
– इसके बाद PUBG Mobile को डाउनलोड करें
– डाउनलोड करने के बाद PUBG मोबाइल गेम को खोलकर ओपन ऑप्शन पर क्लिक करें।
– PUBG मोबाइल गेम फोन में चलाने के लिए वहां दिए गए बटन पर क्लिक करें।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि PUBG Mobile India को भारत में जल्द ही लॉन्च किया किया जा सकता है, लेकिन इसे कब तक पेश किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है। कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Coming Soon का पोस्टर देखा जा सकता है।