Breaking News

Hajipur में बड़ा रेल हादसा

बिहार के हाजीपुर Hajipur में रविवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ। सुबह करीब 3.52 बजे वैशाली में सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। अब तक 8 लोगों की मौत हुई है और 13 यात्री घायल हैं। बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है। ट्रेन नम्बर 12487 जोगबनी से आनंद विहार स्टेशन तक जाती है।

बिहार के Hajipur में

एसडीआरएफ कमांडेंट विजय सिन्हा के मुताबिक Hajipur हाजीपुर में हुए रेल हादसे में 6 मृतकों की पहचान कर ली गई है। इनमें से 3 पश्चिम बंगाल और 3 बिहार के हैं। इनके परिवारों से संपर्क किया जा सकता है। पोस्टमार्टम की प्रोसेस भी चल रही है।

दुर्घटना के संबंध में जानकारी लेने के लिए पूर्व मध्य रेल ने हेल्पलाईन नंबर जारी किए हैं। पटना- 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234, सोनपुर- 06158221645, हाजीपुर- 06224272230, बरौनी- 06279232222, इन नंबरों पर फोन कर पीड़ितों के बारे जानकारी ली जा सकती है।
दुर्घटनाग्रस्त सीमांचल एक्सप्रेस जोगबनी से भाया पूर्णिया जाने वाली ट्रेन में दो जेनरल और एक एसएलआर डब्बा हादसा में शामिल है।

रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलानः रेलवे ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। गंभीर घायलों को 2 लाख और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार की मदद की जाएगी। सभी यात्रियों को मुफ्त इलाज होगा। एनडीआरएफ की टीम के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है। सभी दुर्घटना ग्रस्त डिब्बों से घायलों को निकाला जा चुका है।

 

About Samar Saleel

Check Also

Hacknovate 6.0 में भाषा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि

Lucknow। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Muinuddin Chishti Bhasha University) के कंप्यूटर साइंस एवं ...