Breaking News

नाइजीरिया में बड़ा हादसा, नदी में पलटी नाव, 140 लोग लापता

नाइजीरिया में 160 यात्रियों को लेकर जा रही एक नाव नाइजर नदी में बुधवार को पलट गई और इस हादसे के बाद 140 लोग लापता है. द पंच डेली ने नगास्की जिले के प्रमुख अब्दुल्लाही बुहारी वार्रा के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि सिर्फ 22 लोगों को पानी निकाला गया है.

बचाव दल ने एक बच्ची के शव को भी बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि वास्तव में बहुत से लोग मारे गए हैं और कोई भी उनकी संख्या का ठीक-ठीक पता नहीं लगा सका है.

हादसे के समय नाव नाइजर से पश्चिमोत्तर नाइजीरिया के केब्बी जा रही थी. वार्रा ने बताया कि नाव में 80 लोगों के लिए जगह थी, लेकिन सोने के खनिकों के लिए दोगुने यात्रियों के साथ-साथ रेत के बैग भी लदे हुए थे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...