Breaking News

BIG Update: 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी UPTET की परीक्षा, यहां देखें पूरी जानकारी

उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) अब जनवरी 2022 में आयोजित की जानी है. परीक्षा के लिए संभावित डेट्स शासन को भेजी जा चुकी हैं. परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को 20 से 25 जनवरी के बीच परीक्षा कराने का प्रस्‍ताव भेजा है.

इसमें 23 जनवरी को रविवार है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जा सकती है. इसके साथ ही 28 नवंबर को हुई परीक्षा के एग्‍जाम सेंटर्स का दोबारा परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.

एग्‍जाम के लिए नये एडमिट कार्ड भी जारी किए जा सकते हैं. एग्‍जाम सेंटर्स को दोबारा चेक किया जाएगा और कुछ एग्‍जाम सेंटर्स में बदलाव भी किया जा सकता है. इसके साथ ही परीक्षा ज्‍यादा कड़ाई के साथ आयोजित की जाएगी और कोरोना सावधानियों का पालन भी अनिवार्य है.

About News Room lko

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...