Breaking News

उत्तराखंड में तेज़ी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण, बीते 24 घंटे में 17 नए केस आए सामने

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 17 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।  27 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 141 हो गई है।

सात जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। चंपाचत, हरिद्वार और उत्तरकाशी में एक-एक, देहरादून में सबसे ज्यादा छह, नैनीताल में चार व रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर जिले में दो-दो संक्रमित मिले हैं।

एसपीएस राजकीय चिकित्सालय, मुनिकीरेती और यमकेश्वर ब्लॉक में 710 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसके अलावा रविवार को एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। सरकारी अस्पताल के कोविड पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि सभी जांच निगेटिव रही।

फकोट ब्लॉक के स्वास्थ्य प्रभारी डा. जगदीश चंद जोशी ने बताया कि भद्रकाली और तपोवन चैकपोस्ट पर 130 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। यमकेश्वर ब्लॉक के स्वास्थ्य प्रभारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में 568 लोगों की कोरोना जांच की गई।

About News Room lko

Check Also

‘PM के लिए अतिक्रमण हट सकते हैं तो आम आदमी के लिए क्यों नहीं’, राज्य सरकार और BMC को फटकार

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को सड़कों और फुटपाथ को लेकर राज्य सरकार और बीएमसी को ...