Breaking News

Bigg Boss 13: सलमान खान फैन्स के लिए लाए गुड न्यूज,देखें क्या है सरप्राइज…

‘बिग बॉस 13’ अपने नए सीजन के साथ रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बार ‘बिग बॉस 13’ इसी महीने 29 तारीख से शुरू होने वाला है। हाल ही में शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है। हर प्रोमो की तरह बिग बॉस 13 का ये नया प्रोमो भी बिल्कुल अलग है। नये प्रोमो में सलमान खान शेफ बने हुए हैं। वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं कि इस बार केवल चार हफ्ते में ही फिनाले होगा। ‘बिग बॉस 13’ के नए प्रोमो को देखकर लग रहा है कि शो में इस बार कोई-ना-कोई खिचड़ी जरूर पकने वाली है।

बिग बॉस को लेकर कुछ ऐसा ही हिंट सलमान खान भी इस नए प्रोमो में दे रहे हैं। प्रोमो में सलमान खान ये भी बता रहे हैं कि इस बार सभी सितारे उनके इशारों पर नाचने वाले हैं। शो के इस नए प्रोमो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। इस पर फैन्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बिग बॉस 13 आ गया है परोसने मैड मनोरंजन’।

बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ में इस बार दर्शकों को केवल सेलिब्रिटीज को जानने का मौका मिलेगा, क्योंकि शो में इस बार कॉमनर्स की एंट्री नहीं होने वाली है।वहीं कंटेस्टेंट्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार ‘बिग बॉस 13’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान,चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, देवोलीना भट्टाचार्जी, अंकिता लोखंडे, राकेश वशिष्ठ, माहिका शर्मा, डैनी डी, जीत चिराग पासवान, विजेंद्र सिंह, राहुल खंडेलवाल, हिमांश कोहली, महिमा चौधरी, मेघना मलिक, दयानंद शेट्टी और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे कलाकार नजर आ सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/B2byBgCgp2V/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

About Samar Saleel

Check Also

History TV18 Presents धमाकेदार नई सीरीज ‘Secrets of Penthouse’, 14 मार्च से हर शुक्रवार रात 11 बजे

Entertainment Desk। बॉब गुचिओन के उत्थान (Bob Guccione), पतन (Fall) और स्कैंडल्स (Scandals) को उजागर ...