Breaking News

बिग बॉस 15: डबल एलिमिनेशन से शो में आया बड़ा ट्विस्ट, इन दो कंटेस्टेंट को सलमान खान ने दिखाया बाहर का रास्ता

बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड वीकेंड का वार में दर्शकों को डबल एलिमिनेशन देखने को मिला है. इस हफ्ते पहले मायशा अय्यर (Miesha Iyyar) फिर उनके कथित बॉयफ्रेंड ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) शो से बाहर हो गए हैं.

बिग बॉस 15 के शनिवार के एपिसोड में मायशा अय्यर एलिमिनेट हुईं थी. तभी सलमान खान (Salman Khan) ने बता दिया था कि इस बार दो लोग घर से बाहर जाएंगे.

बिग बॉस 15 में अब जो सदस्य बचे हैं उनके लिए वीआईपी जोन खुल जाएगा. बिग बॉस में आने वाले हफ्तों में जमकर धमाल देखने को मिलेगा.

सलमान खान ने रविवार के एपिसोड में बताया कि इस हफ्ते से फाइनल की रेस शुरू हो जाएगी. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि फाइनल की रेस से दो लोगों को बाहर किया जा रहा है एक तो वह जो आज एलिमिनेट होकर बाहर जाएंगे और दूसरे सिंबा.

About News Room lko

Check Also

कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण से लेकर चाहत खन्ना तक, 5 अभिनेत्रिययां जो मालकिन हैं मिलियन डॉलर कंपनियों की

भारतीय मनोरंजन उद्योग में हमने हाल ही में कुछ शानदार महिला उद्यमियों को देखा है ...